मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) : Mohali Attacks Master Mind Arrested : मोहाली के पुलिस हेडक्वाटर में हुए हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी निशान सिंह नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निशान सिंह पुत्र प्रगट सिंह जिला तरनतारन के थाना भिखीविंड के गांव कुल्ला का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : Change Name Of Qutub Minar – हिंदू संगठन का प्रदर्शन, कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग
Mohali Attacks Master Mind Arrested : जानकारी में पता चला है कि निशान सिंह फरीदकोट की जेल में भी सजा काट चुका है। इसके खिलाफ आर्म एक्ट और एनडीपीएस एक्ट तहत कई मामले दर्ज है। बताया जा रहा है के इसे फरीदकोट की पुलिस टीम ने पकड़ा है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि पुलिस की कई जगह छापेमारी चल रही है। वहीं इस मामले में 18 से 20 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।