लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Factory : लुधियाना (Ludhiana) के फोकल प्वाइंट (focal point) के इलाके फेस-7 स्थित एक फैक्ट्री में हथियारबंद लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तीन फायर कर ऑफिस के अंदर से वर्करों को सैलेरी बांट रहे कर्मचारी से 15 लाख रुपए लूट कर ले गए।
यह भी पढ़ें : Change Name Of Qutub Minar – हिंदू संगठन का प्रदर्शन, कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग
Firing in Factory : लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए एक के बाद एक तीन हवाई फायर किए और फरार हो गए। सूचना के बाद थाना पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई।