All entrance tests of Punjab University will now be held in October and November
-
कोविड-19 के हालात को देखते हुए लिया फैसला,अभी एग्जाम और रिजल्ट का पता नहीं
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपने सभी एंट्रेंस टेस्ट में अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी है। 31 जुलाई तक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद रखने के आदेश के कारण ये संभावना जताई जा रही थी कि पीयू अपने सभी एंट्रेंस टेस्ट की तारीख बदलेगी। ये तारीख कोविड 19 के कारण पहले भी बदल चुकी है। अप्रैल में टेस्ट होने के बाद मई तक रिजल्ट आ जाते हैं और जुलाई में ताे एमफिल-पीएचडी का एंट्रेंस टेस्ट भी हो जाता है।
एमबीए में एडमिशन के लिए होने वाला पीयूमीट मार्च में शेड्यूल किया गया था लेकिन अब यह टेस्ट अक्टूबर में होगा।अब यूजीसी की गाइडलाइंस, सीबीएसई और पंजाब सरकार के फैसले के बीच पीयू ने इन तारीखों को काफी देरी तक के लिए बढ़ा दिया है। 31 जुलाई तक कैंपस बंद हैं और कोविड 19 के लगातार बढ़ते केसेज और परिस्थितियों को देखते हुए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सितंबर के बाद ही खुलने की संभावना है। यही वजह है कि इस बार टेस्ट की तारीख अक्टूबर की घोषित की गई है।
ये हैं टेस्ट की नई तारीख
- पीयू सीईटी:4 अक्टूबर
- बीए-बीकॉम,एलएलबी ऑनर्स :अक्टूबर
- पीयूसीईटी पीजी:10 व 11 अक्टूबर
- पीयूटीएचएटी:16 अक्टूबर
- पीयूमीट:18 अक्टूबर
- पीयूलीट:18 अक्टूबर
- पीयू-एलएलबी थ्री ईयर:22 अक्टूबर
- एमबीए एग्जीक्युटिव फॉर यूएसओएल:30 अक्टूबर
- एमफिल-पीएचडी:7 नवंबर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------