नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : September Bank Holidays 2024 : अगस्त का महीना खत्म होने जा रहा है और सितंबर की शुरुआत होने वाली है। सितंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होने वाली है। दरअसल, 1 सितंबर 2024 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अगले महीने कई राज्यों में प्रमुख त्योहार भी हैं, जिनके चलते संबंधित राज्यों में बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है। बैंकों में पूरे देश में 15 दिन छुट्टी रहेगी। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना चाहते हैं तो पहले ही यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें-
September Bank Holidays 2024 : छुट्टियों की लिस्ट –
- 1 सितंबर, 2024 – रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है.
- 4 सितंबर, 2024 – श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहने वाला है.
- 7 सितंबर, 2024 – गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, और पणजी में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 8 सितंबर, 2024 – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
- 14 सितंबर, 2024 – दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 15 सितंबर-2024 – रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 16 सितंबर, 2024 – बारावफात के मौके अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 17 सितंबर, 2024 – मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 सितंबर, 2024 – पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 सितंबर, 2024 – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे.
- 21 सितंबर, 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाला है.
- 22 सितंबर, 2024 – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 सितंबर,2024 – महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 28 सितंबर, 2024 – चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
- 29 सितंबर, 2024 – रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------