नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Railway News : IRCTC की वेबसाइट सोमवार सुबह ठप हो गई है। खबर लिखे जाने तक तत्काल टिकट बुकिंग के समय IRCTC की साइट ठप हो गई। वेबसाइट पर मैसेज मिल रहा है फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी। कई यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर आउटेज को लेकर शिकायतें की हैं। डाउनडिटेक्टर ने भी वेबसाइट के आउटेज की पुष्टि की है। IRCTC की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है।
Railway News : साइट डाउन होने पर लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं, क्योंकि 10 बजे से मैंटिनेस की बातें लोगों को हजम नहीं हो रही है। दरअसल 10 बजे एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है। वहीं 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग होती है। IRCTC की सर्विस डाउन होने से दोनों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. लोगों को आईआरसीटीसी से जवाब का इंतजार है।