जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jyoti Nooran And Father Gulshan Controversy : पंजाब की सूफी गायिका ज्योति नूरां का पिता गुलशन मीर से निजी विवाद चल रहा था, जिसे पिता मीर ने समाप्त किया। पिता गुलशन मीर आज अपनी बेटी ज्योति नूरां से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान पिता गुलशन मीर ने ज्योति नूरां की गलतियों को माफ करते हुए उसे गला लगा लिया। इस दौरान पूरे परिवार ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने मतभेद खत्म होने की बात कही है। गुलशन मीर ने कहा कि बच्चे तो पंछियों की तरह होते हैं। गलतियां हो जाती हैं। शाम को पंछी अपने घोंसले में लौट आए हैं।
Jyoti Nooran And Father Gulshan Controversy : इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी नूरां के साथ महफिल भी सजाई और नई कंपोजिशन – ‘आ सजनां रल्ल इक्ट्ठेआं बहीए, बिछोड़िए नूं आग लाइएं’ गाकर बेटी के साथ सुर से सुर भी मिलाए। गुलशन मीर ने कहा कि हमारे विरोधियों ने हमारे परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी हो गए, लेकिन आज उन्होंने अपनी बेटी नूरां को दिल से माफ कर दिया है तथा हमारे बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------