चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Robbery Attempt on Singer Kanwar Grewal : पंजाब में फेमस सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की गाड़ी में फगवाड़ा-गोराया हाइवे के बीच पांच लुटेरे बैठ गए। लेकिन जब गाड़ी रुकने के बाद लुटेरों ने आगे बाबा कंवर ग्रेवाल को बैठे देखा तो वह कहने लगे कि उन्हें नीचे उतार दो। इस घटना के दौरान जब कंवर ग्रेवाल ने उनसे गाड़ी से निचे उतरने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वह तो लुटेरे हैं वारदात करने के लिए निकले हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान यह किस्सा खुद गायक कंवर ग्रेवाल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में श्लोक सुनते हुए चल रहे थे तो अचानक फगवाड़ा-गोराया हाइवे के बीच 5 युवकों ने उनकी गाड़ी को हाथ दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोक ली। वह पांचों गाड़ी में बैठ गए। लेकिन गाड़ी में बैठते ही जब उन्होंने देखा कि गाड़ी में कंवर ग्रेवाल बैठा हुआ हैं तो उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा। जिस पर कंवर ने उन्हें कहा कि इतनी जल्दी क्या हो गया अभी तो आप गाड़ी में बैठे ही हो।
और ये भी पढ़े : Sunil Jakhar Meet JP Nadda : BJP प्रधान सुनील जाखड़ करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात, अकाली दाल से गठबंधन पर भी होगी चर्चा
Robbery Attempt on Singer Kanwar Grewal : जिस पर उनमे से एक युवक ने कहा कि वह लुटेरे हैं। जिस पर कंवर ने उन्हें कहा कि इससे अच्छा मौका तो आपको फिर मिलेगा ही नहीं। मारो गोली मुझे, गोली मार कर लूट लो। लेकिन वह सभी युवक उन्हें गाड़ी में देख कर शर्मसार हो गए। उन्होंने कहा कि मरना-जीना सब ऊपर वाले के हाथ में होता हैं। यदि उनकी मौत उनके हाथों लिखी होती तो अभी तक उन्हें मार देते। जिसके बाद कंवर ने उन्हें 500 रूपये देकर जाने दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------