जलगांव (वीकैंड रिपोर्ट) : Fake Currency In Maharashtra : महाराष्ट्र के जलगांव में नकली नोट छाप कर उसे बाजार में चलाने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। जलगांव पुलिस के मुताबिक उसने यूट्यूब देखकर नकली नोट छापना सीखा था। वह लोगों से पचास हजार रुपए असली नोट लेकर डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट थमा देता था। पेशे से कुली का काम करने वाला यह शख्स अपने घर पर ही नकली नोट छापने का सेट अप लगाकर रखा था, उसने नकली नोट छापने का पूरा तरीका यू ट्यूब से सीखा था।
यह भी पढ़ें : 800 Year old Mummy in Bag : डिलीवरी बॉय के बैग में 800 साल पुरानी ममी, बोला-यह मेरी प्रेमिका
Fake Currency In Maharashtra : स्कैनर और प्रिंटर की मदद से वह इन नकली नोटों की अपने घर पर ही छपाई करता था। एक और गौर करने लाएक बात यह है कि किसी को शक ना हो, इसलिए वह छोटे नोटों की ही छपाई करता था. 2000 के नोट या 1000 रुपए के नोट नहीं छापता था। उसके पास से एक लाख साठ हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। ये सारे नोट 100, 200 और 500 के हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------