जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Weekend Report Introduce Offer Harleen Water Park : वीकैंड रिपोर्ट की तरफ से 24 जून को जंडूसिंघा रोड पर स्थित हरलीन वाटर पार्क (कपूर पिंड) में बीट द हीट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले लोगों के लिए वीकैंड रिपोर्ट परिवार शानदार आफर लाया है। आफर यह है कि वीकैंड रिपोर्ट अखबार की 1 साल की बुकिंग पर हरलीन वाटर पार्क की 24 जून के इवेंट वाली टिकट फ्री मिल जाएगी वहीं अपने पाठकों को वीकैंड रिपोर्ट पीवीआर और कार्निवाल सिनेमा की टिकटों पर डिस्काऊंट भी दिलवाएगा। यह भी पढ़ें : Summer Celebration – जालंधर वालों हो जाओ तैयार, 24 जून को वीकैंड रिपोर्ट ला रहा समर सेलीब्रेशन
इसके अलावा कई और लुभावने आफर हैं जोकि पाठकों के लिए वीकैंड रिपोर्ट परिवार लाता रहेगा। 24 जून के इवेंट में जहां आप हरलीन वाटर पार्क के अलग-अलग पूल में परिवार और दोस्तों संग मस्ती कर सकेंगे वहीं हसन मानक, पेजी शाहकोटी, जस्सी निहालूवाल जैसे नामचीन कलाकारों की लाइव परफार्मेंस आपकी मस्ती को दोगुना कर देंगी।
Weekend Report Introduce Offer Harleen Water Park : इस इवेंट में भाग लेने के लिए आप 94173-13252, 0181-4663152 पर संपर्क कर सकते हैं। इन्हीं नंबरों पर आपको टिकट संबंधी जानकारी प्राप्त होगी। इवेंट की अन्य आकर्षक प्रस्तुतियों में रेन डांस, गेम्स, लक्की ड्रॉ भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वीकैंड रिपोर्ट परिवार अपने शुभचिंतकों के सहयोग की बदौलत ऐसे इवेंट्स का सफल आयोजन करता रहता है। यह भी पढ़ें : DMA ID Card and Vehicle Sticker Release – DC ने किये Digital Media Association® (DMA) के आई डी कार्ड और व्हीकल स्टिकर रिलीज
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------