
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fraud Company : जालंधर में बस्तियात इलाके के बस्ती शेख अड्डे के निकट Jeevan Prabha Nidhi Limited Bank में हंगामा हो गया लोगों को यह पता चला बैंक का दफ्तर बंद करके यहां से सारे फरार हो रहे है। लोगों ने 1 महिला सहित 2 लोगो को काबू करके थाना-5 के हवाले किया। इस फ्राड कंपनी के बारे में जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया कि Jeevan Prabha Nidhi Limited Bank ने लोगों को झांसा देकर ठग लिया है, तो कई लोग थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचे। हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी बस्ती नौ, विजय कुमार पुत्र यशपाल निवासी बस्ती शेख, निर्मला पत्नी मोहन लाल निवासी बस्ती शेख, सुखविंदर कौर निवासी बस्ती शेख, माया पत्नी ओम प्रकाश, बलविंदर पत्नी प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश निवासी बस्ती शेख ने बताया कि उन्हें इस बैंक में खाता खोलने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें : FIR Against the Constable in Vigilance – इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ केस दर्ज, युवक के साथ मारपीट की और धमकाया
पीड़ितों ने बताया कि खाता खोलते समय उनसे कहा गया कि 1 हजार रुपए में खाता खुलेगा। 3 महीने एक-एक हजार रुपया जमा करवाने होंगे। बैंक उन्हें 30 हजार रुपए का लोन करवा देगा और ब्याज भी ज्यादा नही होगा। लोग इनके जाल में फंसते चले गए। मोहित मोला पुत्र काला बाबा, शिव सेना नेता सरोज पांडे ने बताया कि उनके बैंक मेंभी खाते थे। अब उन्होंने जो किश्ते जमा करवाई हुई थी, उनकी FD पूरी हो गई थी और कुछ दिनों में उन्हें रुपए मिलने थे।
Fraud Company : उन्होंने देखा कि बस्ती शेख अड्डे के निकट जिस स्थान पर इन लोगों ने बैंक खोला हुआ है वह वहां से सामान उठाकर भागने की तैयारी कर रहे है। इस कंपनी ने लोगोें के साथ करोड़ों रुपए की ठगी मारी है। दीपक यादव और उसकी पत्नी प्रभा ने मिलकर यह सारा फ्राड का खेल किया है। इन लोगों का काम करने का तरीका कुछ इस तरह था जो भी महिला इनके पास खाता खुलवाने के लिए आती वह उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उन्हें कमिशन देने का झांसा देकर और महिलाओं को बैंक में लेकर आने के लिए कहती है।
पीड़ित निर्मला और सुखविंदर कौर ने बताया कि उन्होंने 25 के करीब आगे लोगों के खाते खुलवाए है। अब वह उन लोगों को कहा से पैसे देंगे। थाना-5 में लंबे समय तक हंगामा चलता रहा। इस बारे थाना प्रभारी गुरविंदर सिहं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास कई लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाई है लेकिन बैंक वाले मामलों में एक अलग सैल बना हुआ है, वह रिपोर्ट बनाकर वहां भेजेगे। मोहित मोला और सरोज पांडे ने सभी के साथ मिलकर ठगी मारने वालों के घर को ताला जड़ा है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











