जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Financial Literacy Webinar, PCM SD College for Women, Jalandhar में Commerce Department की तरफ से Co Financial Literacy पर एक Webinar का आयोजन करवाया गया। यह Webinar BSF द्वारा उन छात्राओं के लिए एक Awareness Session के रूप में करवाया गया जो Current Holder है लेकिन बाद में कमाने वाले बन जाएंगे।
इस Webinar के Speaker Kanwaljit Singh (ब्रांच हेड, एस. एस. फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पंचकूला) थे। वह High Class Customers के लिए Portfolio का प्रबंध करते हैं एंव Investment Related सलाह देते हैं। वह सी इ.औ. (Center for Investment Education and Learning) में Investor Awareness Program आयोजित करने के लिए एक Trainer के रूप में भी काम कर रहे हैं।
Financial Literacy Webinar, इस Session में छात्राओं को शुरू से ही अपने Finance का सही ढंग से प्रबंध करने के Required Information प्रदान की गई ताकि वे Indian Economy के विकास में योगदान दे सकें । Session के माध्यम से Participants को Capital Market के महत्व, Primary & Secondary Market, I.P.O. NSE and B.S.E. पर Share खरीदने के, Depository के रोल, Mutual Fund, Different Asset 1 लासेज एंव Portfolio तैयार करने के बारे में बताया गया। Principal Dr. Kiran Arora ने Alka Sharma के इस प्रयास की सराहना की । यह Webinar सभी के लिए ज्ञानवर्धक रहा।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------