नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (Mutant Coronavirus Strain) मिलने के बाद पैदा हुए तनाव के बीच राहत भरी खबर ये है कि भारत में जुलाई के बाद पहली बार Covid-19 के एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 19556 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,75,116 हो गई है, जिनमें से 96,36,487 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इससे पहले 2 जुलाई को 20 हजार से कम (19,148) नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण 301 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,111 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख के आंकड़े के नीचे आ गई है. देश में इस वक्त 2,92,518 मरीज एक्टिव स्टेज में हैं.
सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई, आंकड़ों के अनुसार 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई. यह संख्या 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------