चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में पिछले कुछ दिन से सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है।
आदमपुर जहां पंजाब (Punjab) में सबसे ठंडा स्थान रहा, वहीं अमृतसर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हरियाणा (Haryana) में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) तथा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है।
राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह अच्छी धूप खिली, वहीं दिन के समय हल्के बादल छाए। वहीं राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को सोमवार सुबह कोहरे/धुंध के साथ ठिठुरन भरी ठंड से दो-चार होना पड़ा। सोमवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------