जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): मलविंदर सिंह लक्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया कि कैंट के जानेमाने परगट सिंह के ईलाके में सबसे ज्यादा नाजायज़ बिलडिंग और कालोनियां बनाई गई है। जो M.L.A परगट सिंह को शक के घेरे में खड़ी करती हैं। M.L.A परगट सिंह विधानसभा साढे तीन साल कुंभकर्ण की नींद सोये रहे।M.L.A परगट सिंह विधान सभा इलेक्शन नजदीक आने पर ईलाके के मामले उठाते हैं जिससे सस्ती शौहरत हासिल हो सके। M.L.A परगट सिंह के ईलाके में भूमि माफिया का कब्जा है जो कारपोरेशन अथवा पुलिस की परवाह नहीं करता। सियासी प्रभाव के कारण सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता हैं। M.L.A परगट सिंह के इलाके में नहरी विभाग की जमीन पर कब्जें हुए जो कभी परगट सिंह को नजर नहीं आए ना ही M.L. A ने कभी मुद्दा उठाया। कूड़े के डेर, जगशेर डेयरी के मसले ,कैंट के मसलें आदि सब मसलें परगट सिंह को इलेक्शन जब पास आते हैं। इन मसलों का हल निकालने में परगट सिंह नाकाम रहा। नाजायज़ बिलडिंग और कालोनियों के कारण पंजाब सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ हैं । इस मुद्दे से संबंधित मलविंदर कैप्टन अमरिंदर सिंह से जल्दी मिलूंगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------