
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- Nobel Peace Prize announced today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार नोबेल पुरस्कार के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि बराक ओबामा ने कुछ नहीं किया फिर भी उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कर दिया गया, जबकि वे आठ युद्ध रुकवा चुके हैं, ऐसे में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना ही चाहिए।
आज नोबेल शांति पुरस्कार का एलान होना है। ट्रंप ने शिकायती लहजे में कहा कि ओबामा को राष्ट्रपति बने कुछ ही महीने का समय बीता था, जब उन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार जीता था। नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने पुष्टि की है कि 2025 के शांति पुरस्कार के लिए 338 उम्मीदवारों को नामित किया गया है। इसमें 244 व्यक्ति और 94 संगठन शामिल हैं। साल 2024 में नोबेल का शांति पुरस्कार जापान के निहोन हिदानक्यो को मिला था, जो परमाणु हमलों के जीवित बचे लोगों का संगठन है। इस बार भी कई संगठन इस दौड़ में है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











