
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- Modi is a great Prime Minister : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूँगा और मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी बनती है और वह कुछ महीने पहले यहाँ आए थे और हम रोज़ गार्डन गए थे। इससे पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रंप ने कहा था कि ऐसा लगता है कि हम भारत और रूस को चीन के हाथों खो चुके हैं और उम्मीद है कि भविष्य अच्छा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं। हम उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक, दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











