बंगाल (वीकैंड रिपोर्ट) : Hooliganism of TMC : पश्चिम बंगाल के विधानसभा में बीते सोमवार BJP और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के बीच हाथापोई होने के कारण बवाल खड़ा हो गया. BJP के विधायकों ने दावा किया कि विधानसभा के अंदर TMC के विधायकों ने पहले उनपर हमला किया है. BJP बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने TMC विधायक का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह BJP समर्थकों को धमकी देते नजर आ रहे हैं, और BJP को वोट न देने के लिए कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Action on Illegal Colonies – नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरू
अमित मालवीय ने ने चुनाव आयोग से इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके आधार पर TMC विधायक चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने बंगाल की CM और TMC प्रमुख ममता बनर्जी की भी जमकर आलोचना की है. मालवीय ने आरोप लगाया कि CM ममता बैनर्जी ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में TMC विधायक नरेन चक्रवर्ती BJP समर्थकों से वोट नहीं देने को कहते नजर आ रहे हैं.
Hooliganism of TMC : उन्होंने कहा की अगर वह BJP को वोट देते हैं तो वह चुनाव के बाद वोटर को देख लगें. उन्होंने खुलेआम कहा कि अगर लोगों ने BJP को वोट नहीं दिया, तो वह बंगाल में रह सकते हैं और नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं. ऐसे में TMC उनका समर्थन करेगी. आसनसोल में अप्रैल में उपचुनाव होने हैं जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल से उम्मीदवार है और आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पॉल BJP से चुनाव लड़ रही है। आसनसोल के पूर्व मेयर और TMC से BJP मे आए नेता जीतेन्द्र सिंह ने इसपर पलटवार किया है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------