चंडीगढ़ (वीकेंड रिपोर्ट) : New Orders for Old Ministers : पंजाब में AAP ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। भगवंत मान कल CM पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ समारोह से पहले ही पंजाब में कई बड़े फैसले होने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के 17 पूर्व मंत्रियों को आलीशान बंगले खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 40 साबका विधायकों को भी लग्जरी फ्लैट खाली करने को कह दिया गया है। 11 मार्च को राज्यपाल द्वारा 15वीं विधानसभा भंग कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें : Lockdown in 10 Cities – एक दिन में दोगुना से ज्यादा बढ़े कोरोना संक्रमित, 10 शहरों में लगा लॉकडाउन
इसके साथ ही 17 पूर्व मंत्रियों को 26 मार्च तक आलीशान बंगले खाली करने का समय दिया गया है और साबका विधायकों को भी फ्लैट खाली करने के आदेश हैं।अगर पूर्व मंत्रियों और साबका विधायकों द्वारा बंगले और फ्लैट खाली नहीं किए गए तो इन्हें 160 गुणा ज्यादा किराया देना पड़ेगा। जिन्हें ये निर्देश जारी किए गए हैं उनमें राज्य के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल, कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया का नाम भी शामिल है। इन्हें 26 मार्च तक बंगले खाली करने को कहा गया है।
New Orders for Old Ministers : चरणजीत चन्नी द्वारा पहले ही सरकारी आवास खाली कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा में जीतने आने वालों को चंडीगढ़ के सैक्टर 2 और 4 में रहने के लिए सरकारी फ्लैट दिए जाते हैं जिनका मामुली सा किराया भी लिया जाता है। सत्ता में रहने वाले मंत्रियों को बंगले अलॉट किए जाते हैं जिनका कोई किराया नहीं होता। इस बार कईओं को हार का सामना करना पड़ा है इसलिए अब इन्हें बंगले औऱ फ्लैट खाली करने को कह दिया गया है। अकादी दल के नाम पर चंडीगढ़ में 3 फ्लैट हैं।