उत्तर प्रदेश (वीकेंड रिपोर्ट) : कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में एक बार फिर पूर्व अप्वाइंटमेंट लेने की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। उपनिबंधक कार्यालय में बिना पूर्व अप्वाइंटमेंट के किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री नहीं होगी। अप्वाइंटमेंट नंबर बताने पर ही कार्यालय में प्रवेश मिलेगा।
कोविड संक्रमण की वर्तमान परस्थितियों को देखते हुए जमीन की रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए उपनिबंधक कार्यालय द्वारा नई गाइड लाइन जारी की गयी है। भूमि के बैनामे की रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना जरूरी कर दिया गया है। उपनिबंधक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पक्षकारों को अब विभागीय बेवसाइट पर रजिस्ट्री के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा।
कार्यालय में अप्वाइंटमेंट नंबर बताने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। इन्होंने लोगों से अपील की है अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद कार्यालय में आधा घंटे पहले निबंधन लिपिक से अपने दस्तावेज की जांच करा लें, ताकि निर्धारित समय पर रजिस्ट्री सुगमता से हो जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------