गोंडा (वीकैंड रिपोर्ट) : Dibrugarh Express Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की सुचना है। ये हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर हुआ। बताया जा रहा है की गाड़ी नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 5-6 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद इस रूट पर अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित है। यहां यातायात रोक दिया गया है। रेलवे ने आनन-फानन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
यह भी पढ़ें : Aanvi Kamdar Death : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की मौत, रील बनाते समय 300 फीट गहरी खाई में गिरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Ladla Bhai Scheme : लाड़ला भाई योजना का ऐलान, छात्रों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए
Dibrugarh Express Accident :
रेलवे के पीआरओ ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।
- गोण्डा – 8957400965
- लखनऊ – 8957409292
- सीवान – 9026624251
- छपरा – 8303979217
- देवरिया सदर- 8303098950
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------