
SSP held a high level meeting with police officers
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क द्वारा आज एक विशेष एवं महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परमिंदर सिंह हीर एस.पी. मुख्यालय, मनजीत कौर एस.पी. पी.बी.आई., सभी राजपत्रित अधिकारी, एस.एच.ओ. और चौकी प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में जहां पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए, वहीं कानून व्यवस्था तथा आम जनता व पुलिस के बीच आपसी समझ को बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
एस.एस.पी हरविन्द्र सिंह विर्क ने कहा कि नशे के विरुद्ध जंग को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जो लोग नशे के आदी हो गए हैं, उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने में सहयोग किया जाए, ताकि वे नशा छोड़कर सामान्य जीवन जी सकें।
श्री विर्क ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता के साथ विश्वसनीय सम्पर्क बनाए ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़े और वे अपनी समस्याएं खुलकर सांझा कर सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




