नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ ऐहतियात के तौर पर वे अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगी. हालांकि सोमवार सुबह अपने रुख में बदलाव करते हुए 61 वर्षीय उमा ने कहा कि वह कार्यक्रम में भाग लेंगी. राम बाद में कार्यक्रम में शामिल हुई. बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार सुबह हिंदी में ट्वीट किया, “मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की गरिमा से बंधी हूं. राम जन्मभूमि के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे कहा है कि शिलान्यास स्थल पर मौजूद रहें इसलिए, मैं इस कार्यक्रम में भाग लूंगी.
गौरतलब है कि सोमवार को उमा भारती ने कहा था कि वह मंदिर भूमि पूजन समारोह संपन्न होने के बाद ही मंदिर के दर्शन करेंगी. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ अन्य शीर्ष नेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे इस भव्य समारोह में भाग लेने वालों को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, ”कल जब से मैंने अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सुना और मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर नरेंद्र मोदी जी जी के लिये चिंतित हूं. इसलिये मैंने राम जन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मै अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर रहूंगी.” एक अन्य में उमा ने तीन अगस्त को लिखा था, ”मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी. कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है ऐसी स्थिति में जहां पीएम नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित हों, मै उस स्थान से दूरी रखूंगी तथा के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------