
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Siddharth Shukla Death News : Siddharth Shukla की मौत के बाद उनके परिवार और चाहने वालों की रो-रो कर हालत बुरी है. Siddharth के यूं अचानक चले जाने के चलते उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. Big Boss Season 13 में सिद्धार्थ की करीबी रहीं Shahnaz Gill और Siddharth का रिश्ता काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज थे.
यह भी पढ़ें : actor sidharth shukla death – बिग बॉस 13 के विजेता रहे sidharth shukla का दिल का दौरा पड़ने से निधन
फैंस हमेशा चाहते थे कि Siddharth और Shahnaz की शादी हो जाए और आए दिन Social Media पर हैश टैग #SidnazKiShadi ट्रेंड कर जाता था. दोनों ने कभी भी खुलकर एक दूसरे के साथ 7 फेरे लेने के बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया. लेकिन जब भी Siddharth और Shahnaz साथ में पर्दे पर नजर आते तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता था. हर कोई जानना चाहता है कि Siddharth की मौत के बाद एक्टर का क्या रिएक्शन है. फैंस उनकी हालत के बारे में जानना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक Shahnaz अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं जब उन्हें Siddharth की मौत के बारे में पता चला.
Siddharth Shukla Death News : रिपोर्ट में स्पॉटबॉय के हवाले से बताया गया है कि Shahnaz के पिता ने एक्ट्रेस की हालत के बारे में बताया है. Shahnaz के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया कि Shahnaz को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था और उनके लिए Siddharth का यूं चले जाना किसी सदमे की तरह है. संतोख ने बताया कि Shahnaz की हालत ठीक नहीं है. Shahnaz का भाई मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. वर्क फ्रंट की बात करें तो Siddharth कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके थे और Big Boss Season 13 में भी उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. Siddharth बिग बॉस के विजेता रह चुके हैं और उनके करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा था. हालांकि सिड को अभी कई सपने पूरे करने थे लेकिन किसे पता था कि किस्मत को क्या मंजूर था.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




