
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : माडल टाऊन के डॉ. आंबेडकर नगर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जब उनके घर की छत अचानक गिर गई। हादसे के समय परिवार गहरी नींद में था। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
Punjab News : पता चलते ही थाना मॉडल टाऊन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त हादसा देर रात 12 बजे के करीब हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर की हालत पहले ही जर्जर थी और छत की हालत काफी खस्ता थी। बरसात के कारण छत पर सीलन काफी बढ़ गई थी और छत के सरिए भी बाहर निकले हुए थे।
Punjab News : पीड़ित हरदियाल सिंह ने बताया कि वह पत्नी और दो बच्चों के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे। हादसे के समय उनकी बेटी कमलप्रीत उनके साथ बिस्तर पर थी, जबकि बेटा पास की चारपाई पर सो रहा था। अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया और सब कुछ मलबे में दब गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता तत्काल मुहैया कराई जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




