
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 255.73 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 26929.76 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.35 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 7885.40 के स्तर पर खुला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। घरेलू बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से बढ़ रहे हैं। सेंसेक्स में 1901 अंक यानी 7.13 फीसदी की बढ़त आई और यह 28575.28 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 512.35 अंक बढ़कर 8313.40 के स्तर पर है। अब तक निवेशकों को 4.23 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बीएसई का मार्केट कैप ( बाजार पूंजीकरण) 108 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




