जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : RTPCR Test : जालंधर ज़िला प्रशासन के निर्देशों पर Covid-19 के साथ सम्बन्धित इलाज में लापरवाही और मुनाफ़ाख़ोरी ख़िलाफ़ ज़ीरो -टोलरैंस की नीति अपनाते हुए एक पत्रकार की तरफ से किये स्टिंग के बाद RTPCR test के लिए अधिक पैसे वसूलने पर लैब मालिक ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए DC Ghanshyam Thori ने बताया कि News Website True Scoop की पत्रकार अवनीत कौर और परीना खन्ना से प्राप्त शिकायत के अनुसार Sri Sai Lab c/o Metropolis Lab से अभिषेक की तरफ से RTPCR Test के लिए 1500 रुपए की माँग की गई ,जबकि State Government की तरफ से इस टैस्ट के लिए 450 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
RTPCR Test : शिकायतकर्ता की तरफ से अपने दावे को पुख़्ता करने के लिए एक Audio Recording भी सौंपी गई, जिस पर सहायक कमिश्नर (शिकायतें) रणदीप सिंह गिल की तरफ से प्राथमिक जांच की गई, जिसमें लैब ख़िलाफ़ दोष सही पाए गए। DC ने बताया कि स्थानीय Police Authority को इंडियन ।
लैब ख़िलाफ़ अधिक पैसे वसूल करने पर FIR की दर्ज
RTPCR Test : प्रशासन की तरफ से जारी दिशा- निर्देशों की पालना करते हुए Police Department ने लैब ख़िलाफ़ अधिक पैसे वसूल करने पर FIR दर्ज कर लिए गई है। दोनों पत्रकारों की तरफ से इस तरह की भ्रष्ट कार्यवाहियों का पर्दाफाश करने के लिए किये जा रहे प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए DC ने इस महामारी के दौर में बढिया डाक्टरी सेवाओं को सुनिश्चित बनाने की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते और लोगों को अधिक पैसे वसूलने के मामले 9888981881, 9501799068 पर वटसऐप के ज़रिये सबूत सहित ज़िला प्रसासन के ध्यान में लाने की अपील की जिससे इन अपराध के दोषियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जा सके।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------