पानीपत (वीकैंड रिपोर्ट): करनाल के असंध कस्बे के कैथल मार्ग पर मर्दानहेड़ी गांव के पास एसपी की कार से हुई टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एसपी की कार में पानीपत पुलिस (police) के दो कर्मचारी थे, जो कैथल से पानीपत स्थानांतरित हुए एसपी शशांक सावन को रिसीव करने जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में तीन दोस्त सवार थे।
हादसे में कार सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सफीदो कस्बा निवासी 20 वर्षीय प्रयाग इसी कस्बे के निवासी 26 वर्षीय कार्तिक व कैथल के डयोरा गांव निवासी 32 वर्षीय स्वीनदास शामिल हैंं। हादसे में पानीपत पुलिस (police) के कर्मचारी सुमित व वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कस्बे के राजकीय अस्पताल से पानीपत रेफर कर दिया गया।
कैथल के एसपी शशांक सावन का पानीपत के एसपी के तौर पर तबादला हुआ है। उन्हेंं एसपी कार के चालक वेदप्रकाश व कर्मचारी सुमित कैथल लेने जा रहे थे। तभी रात करीब नौ बजे असंध में कैथल मार्ग पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से कार की टक्कर हो गई। संतुलन खोने से कार दूसरी कार में जा टकराई, जो कैथल की ओर से आ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें सवार तीनों युवकों प्रयाग, कार्तिक व स्वीनदास की मौत हो गई। जबकि पानीपत पुलिस (police) के सुमित व वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसपी की गाड़ी के चालक वेद प्रकाश ने बताया कि वे पानीपत ट्रांसफर हुए पुलिस (police)अधीक्षक शशांक सावन को कैथल रिसीव करने जा रहे थे। तभी गांव मर्दानहेड़ी के पास ये हादसा हो गया। पानीपत पुलिस (police) के दोनों कर्मचारियों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें पानीपत रेफर किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------