नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): चीन से फैले कोरोना वायरस भारत समेत दुनिया भर के देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। भारत में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 4000 पार कर गया है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का आज 13वां दिन है। बाजार बंद हैं। ट्रेनें, बसें, हवाई जहाज, टैक्सियां कुछ भी नहीं चल रहा। ऐसे में सरकार लॉकडाउन को 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है। इस बीच ऐसी खबरें भी हैं कि सरकार ने कोरोना के प्रसार को तोडऩे के लिए प्लान बी भी तैयार कर लिया है। इसके तहत 15 मई के बाद दोबारा लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अप्रैल को हुई ग्रप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में इस पॉइंट पर भी चर्चा हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई 16 सदस्यीय इस मीटिंग में कोविड-19 के संक्रमण को तोडऩे के लिए प्लान बी पर विस्तार से चचाज़् की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का मानना है कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए लगभग 40 प्रतिशत क्रिटिकल केयर इक्विप्मेंट की जरूरत है। हालांकि, जब तक हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर हालात को संभाल रहा है, तब तक ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि केंद्र सरकार 15 अप्रैल से लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटा सकती है। इस दौरान जरूरी चीजों की आपूर्ति पहले की तरह होती रहेगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में किया जाना है। अगर लॉकडाउन हटता है तो भी सिनेमा हॉल, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट्स और धार्मिक स्थल हो सकता है कि बंद ही रखे जाएं। मॉल में सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली रहेंगी।
after the daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in force even jalandhar news lockdown ends news from india news from punjab punjab news Restrictions will remain weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport