बूंदी (वीकैंड रिपोर्ट): पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, लेकिन इस बीच राजस्थान के बूंदी में अंधविश्वास का खेल इस कदर देखा गया कि सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. देशभर में लॉकडाउन और राजस्थान सरकार की ओर से धारा 144 लगाए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग एक जगह एकत्र हो गए।
हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र पर आयोजित कायज़्क्रम में लोग शामिल हुए जबकि इस बार लॉकडाउन लगा हुआ था और लोगों के एक जगह पर एकत्र होने पर पाबंदी लगी हुई है। शुक्रवार को अंधविश्वास के खेल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग 2 अलग-अलग संख्या में जमा हो गए थे। राजस्थान के बूंदी जिले के रामनगर और लाखेरी कस्बे में अंधविश्वास के खेल के मामले में बूंदी के सदर थाना पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अंधविश्वास का खेल गली-गली चल रहा था तो लोगों की भीड़ छतों से लेकर जमीन तक अटी हुई थी। लोग अंधविश्वास के कई करतब दिखा रहे थे। जहां देखो वहां लोग हर साल की तरह इस बार भी इस करतब को देखने के लिए एकत्र हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामला शांत करवाया और लोगों को अपने-अपने घर जाने को कहा। इस पूरे मामले में आडंबर और अंधविश्वास का खेल कराने वाले मुख्य 5 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
amidst Corona lockdown daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Fair on Ramnavami huge crowd gathered jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport