Innocent Hearts’ excellent performance in air pistol shooting
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Air Pistol Shooting Competition इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन की दसवीं कक्षा की छात्रा अकांशा का चयन भारतीय टीम शूटिंग ट्रायल्स के लिए किया गया है। गत दिनों नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंजिस नई दिल्ली में आयोजित एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में अकांशा ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम ट्रायल्स में अपनी जगह बनाकर इनोसेंट हार्ट्स को गौरवान्वित किया है। अकांशा एक मेधावी छात्रा है जो कि जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय शूटिंग मुकाबलों में विद्यालय के लिए अनेक बार स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त कर चुकी है। अकांशा की इस शानदार प्रदर्शन पर इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ. अनूप बौरी ने अकांशा को बधाई दी। अकांशा के पिता श्री अमित कुमार इसका श्रेय इनोसेंट हार्ट्स विद्यालय की मैनेजमेंट को देते हैं , जिन्होंने उसके लिए सुअवसर प्रदान किए। विद्यालय के प्रिंसिपल तथा डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री राजीव पालीवालए डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स तथा वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिला नाकरा एवं एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार ने अकांशा की इस सफलता पर बधाई देकर उसे प्रोत्साहित किया।