चंद्रपुर (वीकैंड रिपोर्ट): देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक आदि फंसे हुए हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर की सड़कों पर शनिवार को उत्तर भारत के लगभग एक हजार मजदूर इक_ा हो गए और अपने मूल स्थानों पर वापस जाने की मांग करने लगे। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल्लारपुर जिले में यह घटना शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे घटी। उन्होंने कहा, एक हजार से ज्यादा मजदूर जो ज्यादातर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक निर्माण स्थल पर रह रहे हैं, सड़कों पर उतर आए और मांग करने लगे कि उन्हें उनके गृह राज्यों में वापस भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने राजमार्ग को अवरुद्ध करने की कोशिश की और रेलवे स्टेशन की ओर चलना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने कहा, मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार में स्थित अपने गृहनगर वापस जाना चाहते हैं। कुछ मजदूर पश्चिम बंगाल से भी हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी आय के साधन खत्म हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें खाना दिया। उन्होंने बताया कि बाद में मजदूर अपने स्थानीय निवास की ओर लौट गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------