नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पब्लिक सेक्टर बैंकों की ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ सर्विस बुधवार को लॉन्च कर दी गई है। ग्राहकों को इसके जरिए बैंकिंग से जुड़ी कई सेवाएं घर बैठे मिलेंगी। यह पहल ‘इन्हैंसड एक्सेस एंड सर्विस एक्सीलेंस सुधारों का हिस्सा है, जिन्हें फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट ने 2018 में पेश किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ सर्विस को लॉन्च किया। फिलहाल देश के 100 शहरों से इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।
वित्तीय सेवाएं अक्टूबर 2020 से शुरू हो जाएंगी। पब्लिक सेक्टर बैंकों के ग्राहक मामूली चार्ज पर इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इस सर्विस का फायदा उन बैंक ग्राहकों को सबसे ज्यादा होगा जो कि ज्यादा बुजुर्ग हैं और बैंक शाखा में जाने में अमसर्मथ महसूस करते हैं। सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों ग्राहकों को बैंकों में लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
Please like our page