नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना संकट के चलते देश की अर्थव्यवस्था ठप्प हो चुकी है। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान होकर अब लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। पानीपत में बेरोजगारी से परेशान होकर बुधवार को एक नव-विवाहित जोड़े ने आत्महत्या कर ली। दंपति ने यहां राज नगर में अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतकों की पहचान आवेद (28) और उनकी पत्नी नजमा (19) के रूप में हुई है। आवेद के बड़े भाई जावेद ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि आवेद ने 10 अगस्त को नजमा के साथ शादी की और वे बहुत खुश थे क्योंकि शादी उनकी पसंद की थी। जावेद ने बताया कि आवेद एक निजी कंपनी में वेल्डर के रूप में काम करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने के बाद भी उन्हें उम्मीद थी कि अनलॉक के समय उन्हें कहीं और काम मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------