बैतूल (वीकैंड रिपोर्ट): मध्यप्रदेश के बैतूल में रह रहे युवा पहलवान अनुभव सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं, अपने किसी मैच की वजह से नहीं बल्कि एक बिल्ली (cat) की वजह से. कुछ दिनों पहले भोपाल से अपनी बुआ के घर बैतूल जाने के दौरान सारणी के करीब कुत्तों के एक झुंड से उन्होंने एक बिल्ली (cat) को बचाया, दो महीनों बाद उस बिल्ली (cat) ने उन्हें नई पहचान दी है. इस बिल्ली (cat) को खाओ मनी या डायमंड आई कैट भी कहा जाता है जिसकी एक आंख नीली और दूसरी सुनहरे रंग की होती हैं. देशभर से अनुभव को फोन आ रहे हैं और लोग लाखों रुपये देकर इस बेहद खास बिल्ली (cat) को खरीदने तैयार हैं.
थाईलैंड के राजघराने में इस बिल्ली (cat) को बेहद भाग्यशाली माना जाता है. हमले से बिल्ली (cat) को चोट आई थी, 2 महीने तक अनुभव ने उसकी खूब देखभाल की प्यार से उसका नाम हेजल रखा. नीले और सुनहरी आंखों के रहस्य को जब इंटरनेट पर खंगाला तो पता लगा कि जो बिल्ली (cat) उन्हें जंगल मे मिली है वो दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी बिल्ली (cat) प्रजाति खाओ मनी है. चीन तुर्की और अन्य कई एशियाई देशों में खाओ मनी बिल्ली (cat) का मिलना किस्मत खुलने का प्रतीक माना गया है.
अनुभव कहते हैं जब हमने इंटरनेट पर देखा तो पता लगा ये बहुत महंगी है और रेयर है. कई लोग मुझसे मांग रहे हैं, इंटरनेट पर मैंने देखा से 7000-11000 डॉलर के बीच इसकी कीमत है. ये बहुत रेयर और लकी है बहुत सारे लोग आ रहे हैं कह रहे हैं हमें दे दो, लेकिन अब ये हमारे परिवार का हिस्सा है हम इसको किसी को नहीं दे सकते.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news