नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस का कहर दुनिया पर मंडरा रहा है, इस वायरस को कंट्रोल करने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान लोगों के पास खाली समय है। अगर आप इस समय का बेहतर इस्तेमाल करना और कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आपके पास भी एक मौका है।
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों के लिए इससे जुड़े कुछ कोर्स हैं, जो आपके फोटोग्राफी के शौक को एक नई उड़ान देंगे। Nikon ऐसे ही लोगों के लिए शानदार मौका लेकर आया है जो लंबे समय से फोटोग्राफी के शौक को पूरा करना चाहते हैं। Nikon फोटोग्राफी का ऑनलाइन कोर्स फ्री में करवा रहा है जो अप्रैल के पूरे महीने के लिए मुफ्त है। आइए जानते हैं इन कोर्सेज के बारे में।
Creating Video Content with Z 50
इस कोर्स में सीख पाएंगे कि कैमरे के साथ वीडियो शूट कैसे करें। इसमें निकॉर्न Z 50 कैमरे का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा। इसी के साथ कैमरा मूवमेंट्स, सुपर क्रिएटिव टिप्स एंड ट्रिक्स, ऑडियो, कैमरा की जानकारी दी जाएगी। इसमें निकॉन DSLR का प्रयोग कैसे करना है, विस्तार से जानकारी दी जाएगी। केवल 15 मिनट में, आप अद्भुत फोटो और फुल HD वीडियो लेने की तकनीक सीख जाएंगे।
at home daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news do online course for free in lockdown jalandhar news Learn photography news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport while sitting