नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 96.77 लाख से ज्यादा हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 32,981 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 96,77,203 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 391 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत (Corona Deaths) हुई है. रोजाना होने वाली मौत की संख्या 3 जुलाई के बाद सबसे कम है. अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1,40,573 पहुंच गया है.
देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर चार लाख से नीचे आ गई है. 20 जुलाई के बाद पहली बार इतने कम मामले आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 39,109 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 91,39,901 मरीज़ कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रोजाना आने वाले नए केसों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. देश में एक्टिव मामले (Active Cases) 3,96,729 रह गए हैं.
देश में कोरोना रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.44 प्रतिशत है जबकि संक्रमित मामलों में एक्टिव मरीज़ 4.09 फीसदी हैं. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमित आने की दर 4.11 प्रतिशत है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो, पिछले 24 घंटों में 8,01,081 कोरोना टेस्ट हुए हैं जबकि अब तक कुल 14,77,87,656 नमूनों का परीक्षण किया गया है. कोरोना संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत (India), अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक देश है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 32,981
अब तक कुल मामले- 96,77,203
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 39,109
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 91,39,901
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 391
अब तक हुई कुल मौत- 1,40,573
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------