नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): वर्ष 2020 में अद्भुत खगोलीय घटना होने जा रही है। करीब 400 साल बाद बृहस्पति (Jupiter) और शनि के बहुत करीब आने तथा एक चमकदार तारे की तरह दिखने का दुर्लभ नजारा 21 दिसंबर को आसमान में देखा जा सकेगा। जब दो खगोलीय पिंड पृथ्वी से एक-दूसरे के बहुत करीब नजर आते हैं तो इस घटनाक्रम को ‘कंजक्शन’ कहते हैं।
शनि तथा बृहस्पति (Saturn and Jupiter) के इस तरह के मिलन को ‘ग्रेट कंजक्शन’ कहते हैं। इसके बाद ये दोनों ग्रह 15 मार्च, 2080 को फिर इतने करीब होंगे। दोनों ग्रहों को 1623 के बाद से कभी इतने करीब नहीं देखा गया।
भारत में अधिकतर शहरों में सूर्यास्त के पश्चात इस अद्भुत घटना को देखा जा सकता है। 21 दिसंबर को सूरज के अस्त होने के बाद 45-60 मिनट बाद इन्हें आसमान में देखा जा सकेगा। बृहस्पति (Jupiter) जहां एक चमकते तारे जैसा दिखेगा और शनि उससे ऊपर थोड़ा कम चमक रहा होगा। जब सूर्य का चक्कर लगाते हुए बृहस्पति (Jupiter) शनि से आगे निकल जाएगा तो दोनों की स्थिति भी बदल जाएगी।
गूगल सर्च इंजन ने भी इस अद्भुत खगोलीय घटना का डूडल बनाकर इसे खास तवज्जो दी है। खगोल विज्ञानियों के मुताबिक हर 20 वर्ष में गुरु और शनि करीब आते हैं, लेकिन इस बार इन ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रहेगी। ऐसा करीब 400 सालों के बाद हो रहा है। इससे पहले 1623 में ये दोनों ग्रह इतने पास आए थे। अगर आकाश साफ रहा तो आप इन्हें खुली आंखों या Binoculars से देख सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------