नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए इन दिनों देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में किस तरह कामकाज होगा इसको लेकर सरकार ने खाका तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद सरकार का मकसद होगा कम से कम लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा काम। जिससे कि देश की इकोनॉमी भी पटरी पर लौट जाए और लोग कोरोना से भी बचे रहें।
हालांकि सरकार ने अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया है कि लॉकडाउन को 3 मई के बाद आगे बढ़ाया जाएगा या फिर नहीं। लेकिन सरकार की तरफ से इन दिनों लॉकडाउन के बाद के हालात पर चर्चा की जा रही है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से कृषि और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में कई छूट दी थी। सूत्रों के मुताबिक 3 मई के बाद कई तरह की और छूट मिल सकती है।
कहा जा रहा है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑफिस के स्टाफ को घर से काम करने के लिए कहेगी। इसके अलावा फैक्ट्रियों में भी काम काज शुरू होगा। लेकिन यहां शिफ्ट की टाइमिंग को बढ़ाकर सोशल डिस्टेंसिंग पर ज़ोर दिया जाएगा। अलग से इसके लिए गाइडलाइन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा इस बात की उम्मीद कम है कि फिलहाल लॉकडाउन के बाद किसी शादी या फिर धार्मिक आयोजन की छूट मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------