नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.45 फीसदी नीचे 49,293 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी वायदा 3 फीसदी घटकर 56,710 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चार दिनों में सोना अब तक 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। पिछले सत्र में सोना 1.9 फीसदी यानी 950 रुपये फिसला था और जबकि चांदी 4.5 फीसदी यानी 2,700 रुपये प्रति किलोग्राम फिसली थी।
वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। अमेरिकी बेरोजगार दावों के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रहे, जबकि मजबूत डॉलर का भी कीमती धातु के भाव पर असर पड़ा।
हाजिर सोना 0.3 फीसदी गिरकर 1,858.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यूरोप में आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच डॉलर इंडेक्स प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं के मुकाबले आठ सप्ताह के शिखर के करीब था। एक मजबूत अमेरिकी डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना अधिक महंगा बनाता है।
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 2.8 फीसदी गिरकर दो महीने के निचले स्तर, 22.23 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, SPDR गोल्ड ट्रस्ट में होल्डिंग बुधवार को 0.87 फीसदी गिरकर 1,267.14 टन रही।
कोटक सेक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि, ‘बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों, मिश्रित आर्थिक आंकड़ों, ब्रेक्सिट अनिश्चितता और यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं की बढ़ती चिंताओं से कीमत प्रभावित हुई है।’