बुधवार को असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सात और लोगों की मौत हो गई. 26 जिलों के 3376 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. 1.27 लाख हेक्टेयर फसल का हिस्सा पानी में डूब चुका है. काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 66 जानवरों की मौत हुई है. बाढ़ की चपेट में आने से दो गैंडों की भी जान चली गई. बाघ, गैंडों समेत कई जानवर जान बचाने के लिए रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को जोरहाट जिले के एक स्कूल में लगाए गए राहत शिविर का दौरा किया था और स्थानीय लोगों से बात की. ASDMA ने बताया कि राज्य के 3376 गांव पानी में डूबे हुए हैं और बाढ़ की वजह से 1,27,647.25 हेक्टेयर कृषि जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई.
Please like our page
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------