नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) देश में मोबाइल फोन नंबरिंग स्कीम को बदलने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ने शुक्रवार को देश में 11 डिजिट के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का प्रस्ताव जारी किया है। ट्राई का मानना है कि 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को 11 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
इसके अलावा ट्राई ने फिक्स्ड लाइन से कॉल करते समय मोबाइल नंबर के आगे 0 लगाने की भी बात कही है। फिलहाल फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से इंटर-सर्विस एरिया मोबाइल कॉल्स करने के लिए पहले 0 लगाना पड़ता है। जबकि मोबाइल से लैंडलाइन पर बिना 0 लगाए भी कॉलिंग की जा सकती है।
11 digits will be replaced daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Everyone's mobile number instead of 10 jalandhar news know details news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport will be changed