बालाघाट (वीकैंड रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक पिता ने अपने ही 8 साल के मासूम बेटे के दोनों हाथ बांधकर वैनगंगा नदी में डुबोकर मार दिया। घटना के बाद हत्यारा पिता पहले अपने घर गया और बेटे को नदी में डुबोने की बात बताई। जिसके बाद आरोपी ने खुद कोतवाली पहुंच कर पुलिस को अपने बेटे की हत्या करने की जानकारी दी। उसने पुलिस से अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि मैंने अपने बेटे को मार कर नदी में फेंक दिया है और अपना वंश खत्म कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, अपने मासूम बेटे की हत्या करने के पहले पिता उसे बाजार लेकर गया था। आरोपी की बड़ी बेटी का जन्मदिन था। केक लेने के बहाने पिता बेटे को साथ ले गया, जहां उसने पहले अपने बैटे के दोनों हाथ अपनी बेल्ट से बांध दिए और वैनगंगा नदी में डुबोकर मार दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बेटी केक का इंतजार कर रही थी लेकिन उसे खबर मिली कि उसका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। मौत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम छा गया। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बालाघाट के टी आई (टाउन इंस्पेक्टर) विजय परस्ते का कहना है कि सुनील जायसवाल नाम के एक शख्स ने अपने बेटे को नदी में डुबोकर मार दिया। आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं था इसलिए उसने अपना वंश खत्म कर दिया। आरोपी पिता की बड़ी बेटी का जन्मदिन था। निशा के बथज़्डे का केक लाने वह बेटे को लेकर बाजार गया था लेकिन नदी में फेंककर बेटे की हत्या कर दी। आरोपी पिता को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रहे हैं।
and thrown dead daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news father reached in river jalandhar news news from india news from punjab police station punjab news Son killed weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport