जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News : जालंधर के नगर निगम चुनाव के बाद निगम कमिश्नर द्वारा लेटर जारी कर 11 जनवरी को नए हाउस का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह जालंधर में स्थित रेड क्रॉस भवन में 3:00 बजे होगा। इस समारोह के बाद चुने गए पार्षद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों को वोट डाल कर चुनेंगे। बहुमत इस समय आम आदमी पार्टी (आप) के पास है, ऐसे में वह पहली बार अपना हाउस बनाने जा रही है।
Jalandhar News : निगम हाउस में 85 पार्षद हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 43 पार्षदों की जरूरत है। आप के पास इस समय 45 पार्षद हो गए हैं। निगम के चुनाव 21 दिसंबर का संपन्न हो गए थे परंतु मेयर पद के लिए चल रही दावेदारी पर चर्चा में ही 19 दिन निकल गए। बता दें कि,पंजाब सरकार ने जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों को फाइनल कर दिया है। अब सिर्फ 11 जनवरी को घोषणा होनी बाकी है। 11 जनवरी के बाद पता चल जायेगा कि शहर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा।