Congress will contest Jalandhar mayor election, politics heats up
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News जालंधर नगर निगम के मेय़र का चुनाव कल होना है। कल ही सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के नाम सबके सामने होंगे। इसी बीच कांग्रेस ने मेयर का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है जिससे सियासत गरमा गई है। वैसे तो आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है लेकिन कांग्रेस की घोषणा के बाद क्रास वोटिंग का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में कल कांग्रेस की बैठक हुई थी जिसमें कुछ फैसले हुए लेकिन ज्यादातर चाय पकाैड़े तक ही बैठक सीमित रही। बहुमत इस समय आम आदमी पार्टी (आप) के पास है, ऐसे में वह पहली बार अपना हाउस बनाने जा रही है। निगम हाउस में 85 पार्षद हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 43 पार्षदों की जरूरत है। आप के पास इस समय 45 पार्षद हो गए हैं। निगम के चुनाव 21 दिसंबर का संपन्न हो गए थे परंतु मेयर पद के लिए चल रही दावेदारी पर चर्चा में ही 19 दिन निकल गए।