भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लागू है। इसके तीसरे चरण में कई जगहों पर शराब खरीदने की छूट मिली है। मध्य प्रदेश में भी इसकी सशर्त अनुमति दी गई है। होशंगाबाद जिले की यह खबर पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां जो भी ग्राहक शराब खरीदने जा रहा है, उसकी अंगुलियों पर अमिट स्याही (इनडेलिबल इंक) लगाई जा रही है। इस तरह की स्याही का आम तौर पर चुनाव में मतदान के दौरान प्रयोग किया जाता है। इसका कारण बताया जा रहा है कि इसके बाद एक ग्राहक दिन में सिर्फ एक बार ही शराब की दुकान पर जा सकेगा। प्रयास किया जा रहा है कि शराब खरीदने वाले कस्टमर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को संभाल कर रखा जा सके।
मध्य प्रदेश लिकर एसोसिएशन के प्रवक्ता राहुल जायसवाल ने कहा कि शराब की दुकानों पर ग्राहकों की अंगुली में स्याही लगाने को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है। उन्होंने बताया कि न तो मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसा आदेश दिया है और न ही एसोसिएशन ने इस बाबत कोई निर्देश जारी किया है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन इस तरह की व्यवस्था लागू कर रहा है, तो यह और बात है। एसोसिएशन को इस तरह के आदेश की कोई जानकारी नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------