नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना संकट के बीच चलाई जा रही क्लोन ट्रेन सर्विस को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रेलवे (railway) ने यात्रियों के लिए क्लोन ट्रेनों को कोरोना संकट के बाद भी चलाई जाएंगी। रेलवे मंत्रालय (railway ministry) द्वारा कहा गया है कि क्लोन ट्रेन कोरोना संकट के बाद भी चलाई जाती रहेंगी।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि कोविड के समय में क्लोन ट्रेनों का प्रयोग सफल साबित हुआ है और इसकी सफलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कोविड के बाद के समय में भी रेलवे (railway) क्लोन ट्रेनों का संचालन जारी रखेगा।
रेलवे (railway) बोर्ड चेयरमैन के अनुसार, क्लोन ट्रेन का प्रयोग अब तक सफल रहा है और इसके आधार पर यह तय किया गया है कि क्लोन ट्रेन कोविड के बाद के समय में भी चलती रहेंगी।’
भारतीय रेलवे (railway) ने कहा है कि वर्तमान में क्लोन ट्रेनें लगभग 72% से 80% भर जाती हैं। आमतौर पर, क्लोन ट्रेन उस रूट पर चलाई जा रही हैं, जहां वेटिंग लिस्ट टिकट 150% से ज्यादा है।
बता दें कि क्लोन किसी भी ओरिजिनल ट्रेन के नाम और हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन होती है। यह ट्रेन ओरिजिनल ट्रेन के रूट पर ही चलती है हालांकि इसके स्टॉपेज कम होते हैं लेकिन व्यस्त रूट्स पर यात्रियों को इनमें कन्फर्म टिकट पाने की ज्यादा संभावनाएं मिलती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------