नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हो गईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (18 अक्टूबर) तक #COVID19 के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,59,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
इसी बीच, महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बीच 200 से ज़्यादा दिनों तक बंद रहने के बाद मुंबई मेट्रो आज से फिर चलनी शुरू हुई। वहीं, यूपी के गोरखपुर में आज से कक्षा 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, “करीब 7-8 महीने बाद आज स्कूल खुल रहे हैं।सरकार ने कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइंस दिए हैं वो सब फॉलो किए जा रहे हैं। स्कूल में मेडिकल की व्यवस्था भी की गई है।”
उधर पंजाब के लुधियाना में 7 महीनों के बाद आज से फिर स्कूल खुले। स्कूल में कोरोना वायरस को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। एक छात्र ने बताया,”7 महीने बाद स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ये 7 महीने बहुत मुश्किल से निकले, घर पर पढ़ा नहीं जाता था। यहां सभी व्यवस्था की गई है।” इसी बीच, जापान के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में पाया गया कि इंसानी त्वचा पर कोरोना नौ घंटे तक सक्रिय रहता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------