नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लाख के पार पहुंच गया है और 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 75,083 नए केस आए हैं और एक दिन में 1053 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 55, 62,664 तक पहुंच गए हैं और अब तक 88,935 लगों की मौत हो चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामले 90 हजार के पार आ रहे थे जिसपर आज थोड़ी ब्रेक लगी। देश में कुल कोरोना मामलों में 9,75,861 एक्टिव केस हैं जबकि 44,97,868 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि कोरोना को मात देने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 80% से अधिक है।
बता दें कि भारत में कुल 236 दिनों में 55 लाख कोरोना मामले सामने आए हैं. देखिए देश में कैसे पांच लाख नए मामले जुड़ने की अवधि लगातार कैसे कम होती गई है-
– 1-5 लाख मामले : 39 दिन
– 5-10 लाख मामले : 20 दिन
– 10-15 लाख मामले: 12 दिन
– 15- 20 लाख मामले : 9 दिन
– 20- 25 लाख मामले : 8 दिन
– 25-30 लाख मामले: 8 दिन
– 30-35 लाख मामले: 7 दिन
– 35-40 लाख मामले: 6 दिन
– 40-45 लाख मामले: 6 दिन
– 45-50 लाख मामले: 5 दिन
– 50- 55 लाख मामले: 6 दिन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------