नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं भारत में दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जहां मामलों में कमी आई तो वहीं बुधवार को इसमें इजाफा हुआ। अब गुरुवार को मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को वायरस से 35,551 मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि बुधवार को यह संख्या 36,604 थी। इस दौरान 526 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,48,44,711 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,99,346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,49,41,481 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। यहां पढ़ें देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े सभी अपडेट्स:-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 35,551 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 526 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,38,648 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,34,965 हो गई है। अब तक 89,73,373 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 40,726 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,22,943 है। बीते कई दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------