नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत संचार निगम लिमिटेड ने दो नए प्रीपेड Work From Home डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक नए प्रमोशनल फुल टॉक-टाइम पैक की शुरुआत की है। हालांकि, ये सभी प्लान फिलहाल केवल चेन्नई और तमिलनाडु सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध हैं।
बीएसएनएल ने फर्स्ट रीचार्ज कूपन FRC108 को दोबारा प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किया है और इस बार यह प्लान अतिरिक्त वैधता के साथ आया है। इसके अलावा नए वर्क फ्रॉम होम टैरिफ वाउचर की बात करें, तो यह 151 रुपये और 251 रुपये के पैक हैं। इन पैक में आपको 30 दिन की वैधता के साथ डेटा बेनेफिट्स प्राप्त होंगे।
BSNL के नए वर्क फ्रॉम होम डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर की बात करें, तो इसमें एक 151 रुपये का प्रीपेड प्लान है और दूसरा 251 रुपये का पैक है। 151 रुपये के पैक में आपको 30 दिन की वैधता के साथ 40 जीबी डेटा बेनेफिट प्राप्त होता है। दूसरी तरफ, 251 रुपये के पैक में भी आपको 30 दिन की वैधता प्राप्त होती। इस पैक में डेटा बेनेफिट 70 जीबी मिलता है। जैसा कि हमने बताया दोनों ही डेटा पैक हैं, जिसमें आपको केवल डेटा बेनेफिट ही मिलेगा।
अन्य टॉक-टाइम और एसएमएस बेनेफिट के लिए आपको बीएसएनएल का दूसरा रीचार्ज अलग से करवाना पड़ेगा। बीएसएनएल चेन्नई ने ट्विटर के माध्यम से इन दो नए डेटा पैक का ऐलान किया और जानकारी दी कि इस डेटा प्लान को रीचार्ज कराने के लिए यूज़र को STV DATA151 या फिर STV DATA251 लिखकर 123 पर भेजना होगा। टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि यह नया डेटा वाउचर CTOPUP, web-portals, और self-care के माध्यम से भी एक्टिवेट किया जा सकता है।
बीएसएनएल ने 60 रुपये का टॉप-अप पैक भी लॉन्च किया है, जिसमें आपको फुल टॉक टाइम मिलता है। हालांकि, इस पैक में आपको केवल टॉक टाइम ऑफर ही मिलेगा। इसमें अन्य कोई बेनेफिट्स मौजूद नहीं है। फुल टॉक टाइम ऑफर को प्रमोशनल बेसिस पर लाइव किया गया है, जो 6 अगस्त को खत्म हो जाएगा।
अंत में FRC108 प्रीपेड प्लान को नए ग्राहकों के लिए प्रमोशनल बेसिस पर दोबारा पेश किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा, जिसमें दिल्ली व मुंबई MTNL नेटवर्क शामिल है, प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 500 एसएमएस की सुविधा प्राप्त होती है। हालांकि, डेटा की FUP लीमिट खत्म होने के बाद, डेटा स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। नए प्रमोशनल ऑफर के तहत इस प्लान की वैधता 28 दिनों से बढ़ाकर 60 दिन कर दी गई है।
बीएसएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि FRC108 प्रीपेड प्लान की वैधता प्रमोशनल बेसिस के तौर पर 90 दिन के लिए लाइव की गई है। यह प्लान 23 जुलाई से लाइव हो चुका है, जो अब 20 अक्टूबर तक एक्टिव रहने वाला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------